UPLOAD ASSIGNMENT
Noticeboard
- सभी अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 20 जुलाई 2022 तक छात्र/छात्रा का R.F आईडी कार्ड प्राप्त कर लें | दिनांक 20 जुलाई 2022 के बाद R.F आईडी कार्ड का 30 रुपया अतिरिक्त लेट फाइन देना होगा | दिनांक 20 जुलाई 2022 के बाद से सभी मैन्युअल एंट्री बंद कर दी जायेगी | 12-07-2022
- सभी अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 10 जुलाई 2022 तक छात्र/छात्रा का R.F आईडी कार्ड प्राप्त कर लें | दिनांक 10 जुलाई 2022 के बाद R.F आईडी कार्ड का 30 रुपया अतिरिक्त लेट फाइन देना होगा | 03-07-2022
- सूचित किया जाता है कि कक्षा प्ले से कक्षा UKG तक FA-1 की सभी परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं तथा दिनांक 30 जून 2022 से कक्षा प्ले से कक्षा UKG तक की सभी कक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय से ही प्रारंभ होंगी | 29-06-2022
- वैसे सभी अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि जिन अभिभावकों का विद्यालय में किसी भी प्रकार का बकाया है वो दिनांक 24 जून 2022 से होने वाली परीक्षा से पूर्व NO DUES करा लें|यदि अभिभावक को किसी भी प्रकार कि कोई समस्या है तो वो लिखित आवेदन के साथ विद्यालय कार्यालय में अपना पक्ष रखें विद्यालय प्रबंधन सकारात्मक रूप से अभिभावक को सहयोग करेगा | अन्यथा यदि बार-बार लिखित एव डिजिटल रूप से सूचना दिए जाने के बावजूद अभिभावक विद्यालय से किसी प्रकार का संपर्क नहीं करते एवं बार-बार सूचना दिए जाने के पश्चात भी अभिभावक लगातार उदासीन रवैया ही अपनाते हैं तो इस परिस्थिति में बिना NO DUES के विद्यार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति देना संभव नहीं होगा |विद्यालय प्रबंधन हर तरह से अभिभावकों को सहयोग के लिए तैयार है परन्तु अभिभावक को विद्यालय कार्यालय में लिखित रूप में अपना उचित पक्ष रखना होगा | 22-06-2022
- सभी अभिभावकों एवं छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 24 जून 2022 से विद्यालय में सभी कक्षाओं का परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है तथा परीक्षा से सम्बंधित रुटीन विद्यालय कार्यालय से प्राप्त कर लें | दिनांक 21 जून 2022 से 23 जून 2022 तक परीक्षा फॉर्म भरने का कार्य होगा है | 20-06-2022
- 20-june-2021 को अपरिहार्य कारणों से विद्यालय में पठन -पाठन का कार्य स्थगित रहेगा तथा केवल कार्यालय खुला रहेगा l 19-06-2022
- 18-june-2021 को अपरिहार्य कारणों से विद्यालय में पठन -पाठन का कार्य स्थगित रहेगा तथा केवल कार्यालय खुला रहेगा l 17-06-2022
- सभी अभिभावकों एवं छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य अपने निर्धारित समय से प्रारंभ हो चूका है तथा सभी परीक्षाओं का आयोजन शीघ्र होने जा रहा है | अतः सभी अभिभावक विद्यार्थियों का नियमित विद्यालय आना सुनिश्चित करें | नोट- सभी अभिभावक एवं विद्यार्थी मास्क से चेहरे को ढक कर ही विद्यालय परिसर में प्रवेश करेंगे | किसी भी प्रकार के इन्फेक्शन से बचाव के लिए सावधानी हेतु सभी विद्यार्थिओं को मास्क, स्वयं का साफ़ पानी का बोतल घर से भर कर लाना होगा तथा सभी विद्यार्थिओं के पास बैग में 2 रुमाल अवश्य दें | विद्यालय प्रबंधन स्वक्षता को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है | 16-06-2022
- सभी अभिभावकों एवं छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जल्द ही गर्मियों की छुट्टियाँ समाप्त होने वाली है और उसके पश्चात शीघ्र ही परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा | अतः सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि छात्र/छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए गर्मियों की छुट्टियाँ समाप्त होने के पश्चात समय से छात्र/छात्राओं का विद्यालय का आना सुनिश्चित करें | It is informed to all the parents and students that the summer vacations are going to end soon and the examinations will be conducted soon after that. Therefore, all the parents are requested to ensure that the students come to school on time after the summer vacations are over, keeping in view the bright future of the students. 12-06-2022
- सभी अभिभावकों एवं छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकाश हेतु विद्यालय में 3 जून 2022 से 11 जून 2022 तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विद्यार्थियों को MUSIC,RHYMES,INDOOR SPORTS,DRAWING,QUIZ etc. का प्रातः 08:00 AM से प्रातः 09:00 AM तक निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा | इक्षुक अभिभावक विद्यालय के कार्यालय से संपर्क कर छात्र/छात्रा का स्थान सुरक्षित करा लें स्थान सीमित है | 02-06-2022