UPLOAD ASSIGNMENT
Noticeboard
- सभी अभिभावकों को सूचित किया जा रहा है कि दिनांक 7 अप्रैल 2022 को प्रातः 10:00 AM में सभी वर्गों का परीक्षाफल घोषित किया जाएगा एवं वितरित किया जायेगा | नोट- जिन अभिभावकों ने बार-बार लिखित सूचना दिए जाने के बाद भी जन्म-प्रमाणपत्र एवं नामांकन से सम्बंधित दस्तावेज जमा नहीं किया है उनका परीक्षाफल घोषित करना अब संभव नहीं है | यदि किसी कारणवश अभिभावक सम्बंधित दस्तावेज जमा नहीं कर सके हैं तो दिनांक 16 अप्रैल 2022 तक उचित कारण के साथ आवेदन संलग्न कर सम्बंधित दस्तावेज अवश्य जमा कर दें अथवा यदि उन्हें अतरिक्त समय की आवश्यकता है तो अभिभावक शीघ्र आवेदन देकर स्पष्ट करें विद्यालय प्रबंधन हर तरह से अपने जागरूक अभिभावकों के साथ है | ज्ञात रहे ये सत्र-: 2019-2020, 2020-2021 एवं 2021-2022 के लिए छात्र/छात्राओं के लिए ये अंतिम मौका दिया जा रहा है अतः सभी अभिभावकगण इसे गंभीरता से लें | ( * नोट नए नामांकन हो चुके छात्र/छात्राएं :- सत्र 2022 -2023 के नए नामांकन हुए छात्र/छात्राओं को दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022 निर्धारित है | ) 06-04-2022
- सभी अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालय के संचालन का समय परिवर्तित कर प्रातः 7 AM से प्रातः 11:30 AM किया जा रहा है | 06-04-2022
- सभी अभिभावकों एवं छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि सभी वर्गों का एनुअल प्रोजेक्ट जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 4 अप्रैल 2022 है | All parents and students are informed that the last date for submission of annual project of all classes is 4th April 2022. 26-03-2022
- वैसे सभी अभिभावकों को इस सन्दर्भ में समय-समय पर लिखित एवं अभिभावक द्वारा प्राप्त हस्ताक्षरित सूचना दी जा रही कि जिन्होंने विद्यार्थी का जन्म प्रमाणपत्र एवं नामांकन से सम्बंधित सभी दस्तावेज ( माता-पिता एवं छात्र/छात्रा का फोटो ,छात्र/छात्रा का जन्म प्रमाणपत्र,माता-पिता का वैधआइडी प्रूफ इत्यादि ) विद्यालय के कार्यालय में अभी तक जमा नहीं कराया है वो विद्यालय के कार्यालय में जल्द से जल्द दिनांक 6 अप्रैल 2022 तक नामांकन से सम्बंधित सभी दस्तावेज अवश्य जमा करा दें | यदि किन्हीं अभिभावक को कोई समस्या है तो वो उचित कारण के साथ दिनांक 6 अप्रैल 2022 के पहले लिखित आवेदन देकर विद्यालय के कार्यालय में तत्काल संपर्क करें अन्यथा विद्यालय इसके बाद कोई विचार नहीं करेगा | ज्ञात हो वर्ष 2020-2021 एवं 2021-2022 के दौरान लोकहित में सरकार द्वारा कोविड -19 को को लेकर हुए बंद के कारण सभी अभिभावकों के अनुरोध को विद्यालय ने स्वीकार करते हुए सम्बंधित दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि कई बार बढ़ा दी है और अब विद्यालय पुनः नए वित्तीय वर्ष में प्रवेश करने वाला है अतः इस बार फिर से कोविड -19 के परिस्थिति को देखते हुए एवं अभिभावकों के अनुरोध को फिर से स्वीकार करते हुए विद्यालय फिर से दस्तावेज जमा करने करने की अंतिम तिथि को बढ़ा कर 6 अप्रैल 2022 कर रहा है | विद्यालय पहले लगातार भी वैसे सभी अभिभावकों को सूचित कर रहा है तथा यह अनुरोध कर रहा है कि जिन्होंने विद्यार्थी का जन्म प्रमाणपत्र एवं नामांकन से सम्बंधित सभी दस्तावेज विद्यालय के कार्यालय में अभी तक जमा नहीं कराया है वो जल्द से जल्द जमा करा दें तथा इस सम्बन्ध में सभी अभिभावकों से लिखित सूचना पर सूचना प्राप्ति का हस्ताक्षर भी प्राप्त किया गया है | आवश्यक दस्तावेज के बिना विद्यार्थी का आई-कार्ड देना संभव नहीं होगा तथा विद्यार्थी का रिजल्ट एवं अन्य सम्बंधित दस्तावेज देना भी संभव नहीं होगा तथा प्रक्रिया पूरी ना होने की परिस्थिति में अभिभावक द्वारा पूर्व में अंकित कक्षा में ही छात्र/छात्रा को रहना होगा | यह स्पष्ट किया जाता है विद्यालय हर तरह से अभिभावक को सहयोग को तैयार है परन्तु विद्यालय द्वारा अब केवल लिखित आवेदन पर ही विचार किया जाएगा | यह स्पष्ट किया जाता है विद्यालय द्वारा पूर्व में कई बार समय सीमा बढाई गयी है परन्तु अब विद्यालय आगे समय सीमा बढ़ाने में पूरी तरह से असमर्थ है अतः विद्यालय सभी अभिभावकों से फिर से निवेदन करता है विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों के इस विषम परिस्थिति में अभिभावकों के प्रति इस कर्तव्यनिष्ठ कार्य का सम्मान करते हुए विद्यालय के कार्य-काज को सुचारू बनाये रखने में पूर्ण सहयोग करें | विद्यालय सदा अपने अभिभावकों का सम्मान करता है | 26-03-2022
- सभी अभिभावकों एवं छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 17 मार्च से 2022 से दिनांक 19 मार्च 2022 तक होली के शुभ अवसर पर विद्यालय में पूर्ण अवकाश रहेगा | पुनः दिनांक 21 मार्च से 2022 से सभी वर्गों की परीक्षाएं यथावत् होगी | All parents and students are informed that from 17th March 2022 to 19th March 2022, there will be a complete holiday in the school on the auspicious occasion of Holi. Again, from March 21 to 2022, the examinations of all classes will remain the same. 16-03-2022
- आवश्यकता है ग्रेजुएट,D.El.Ed अथवा बीएड शिक्षक की | इक्षुक शिक्षक शीघ्र संपर्क करें | Required Graduate, D.El.Ed or B.Ed teachers. Interested teachers contact soon. 15-03-2022
- सभी अभिभावकों एवं छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 16 मार्च से 2022 से सभी वर्गों की परीक्षाएं प्रारंभ हो रही है जिसकी लिखित सूचना पूर्व में भी दी जा चुकी है | जिन अभिभावकों ने अभी तक नामांकन से सम्बंधित दस्तावेज अभी तक विद्यालय में नहीं जमा कराया है उनसे अनुरोध है कि वे दिनांक 31 मार्च 2022 तक सभी सम्बंधित दस्तावेज जमा कर दें | अब अंतिम तिथि में परिवर्तन किसी भी परिस्थिति में संभव नहीं है| All parents and students are informed that the examinations of all classes are starting from March 16, 2022, for which written information has already been given. The parents who have not yet submitted the documents related to enrollment in the school are requested to submit all the relevant documents by March 31, 2022. Now it is not possible to change the last date under any circumstances. 15-03-2022
- सभी अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि छात्र/छात्रा का परीक्षा फार्म समय पर भर कर विद्यालय कार्यालय में जल्द से जल्द जमा कर दें | 11-03-2022
- वैसे सभी सम्बंधित अभिभावकों को सूचित किया जा रहा है जो अभिभावक विद्यालय प्रबंधन के बार-बार अनुरोध करने के वावजूद भी नामाकन से सम्बंधित दस्तावेज नहीं जमा करा रहे हैं तथा इस सम्बन्ध में पिछले वर्ष से ही समय-समय पर सम्बंधित अभिभावकों को लिखित सूचना दिए जाने के वावजूद सम्बंधित अभिभावकों द्वारा उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है एवं उनके द्वारा विद्यालय से संपर्क भी नहीं किया जा रहा है इस कारण विद्यालय का परीक्षा संबधी कार्य प्रभावित हो रहा है | सम्बंधित सभी अभिभावकों से पुनः अनुरोध है कि समय पर आवश्यक दस्तावेज विद्यालय कार्यालय में जमा करा दें अथवा यदि कोई समस्या आ रही है तो लिखित में अपना पक्ष रखें ताकि परीक्षा सम्बन्धी कार्य सुचारू रूप से शुरू हो सके | 11-03-2022
- वैसे सभी अभिभावकों को इस सन्दर्भ में समय-समय पर लिखित एवं अभिभावक द्वारा प्राप्त हस्ताक्षरित सूचना दी जा रही कि जिन्होंने विद्यार्थी का जन्म प्रमाणपत्र एवं नामांकन से सम्बंधित सभी दस्तावेज ( माता-पिता एवं छात्र/छात्रा का फोटो ,छात्र/छात्रा का जन्म प्रमाणपत्र,माता-पिता का वैधआइडी प्रूफ इत्यादि ) विद्यालय के कार्यालय में अभी तक जमा नहीं कराया है वो विद्यालय के कार्यालय में जल्द से जल्द दिनांक 31 मार्च 2022 तक नामांकन से सम्बंधित सभी दस्तावेज अवश्य जमा करा दें | यदि किन्हीं अभिभावक को कोई समस्या है तो वो उचित कारण के साथ दिनांक 31मार्च 2022 के पहले लिखित आवेदन देकर विद्यालय के कार्यालय में तत्काल संपर्क करें अन्यथा विद्यालय इसके बाद कोई विचार नहीं करेगा | ज्ञात हो वर्ष 2020-2021 एवं 2021-2022 के दौरान लोकहित में सरकार द्वारा कोविड -19 को को लेकर हुए बंद के कारण सभी अभिभावकों के अनुरोध को विद्यालय ने स्वीकार करते हुए सम्बंधित दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि कई बार बढ़ा दी है और अब विद्यालय पुनः नए वित्तीय वर्ष में प्रवेश करने वाला है अतः इस बार फिर से कोविड -19 के परिस्थिति को देखते हुए एवं अभिभावकों के अनुरोध को फिर से स्वीकार करते हुए विद्यालय फिर से दस्तावेज जमा करने करने की अंतिम तिथि को बढ़ा कर 31 मार्च 2022 कर रहा है | विद्यालय पहले लगातार भी वैसे सभी अभिभावकों को सूचित कर रहा है तथा यह अनुरोध कर रहा है कि जिन्होंने विद्यार्थी का जन्म प्रमाणपत्र एवं नामांकन से सम्बंधित सभी दस्तावेज विद्यालय के कार्यालय में अभी तक जमा नहीं कराया है वो जल्द से जल्द जमा करा दें तथा इस सम्बन्ध में सभी अभिभावकों से लिखित सूचना पर सूचना प्राप्ति का हस्ताक्षर भी प्राप्त किया गया है | आवश्यक दस्तावेज के बिना विद्यार्थी का आई-कार्ड देना संभव नहीं होगा तथा विद्यार्थी का रिजल्ट एवं अन्य सम्बंधित दस्तावेज देना भी संभव नहीं होगा तथा प्रक्रिया पूरी ना होने की परिस्थिति में अभिभावक द्वारा पूर्व में अंकित कक्षा में ही छात्र/छात्रा को रहना होगा | यह स्पष्ट किया जाता है विद्यालय हर तरह से अभिभावक को सहयोग को तैयार है परन्तु विद्यालय द्वारा अब केवल लिखित आवेदन पर ही विचार किया जाएगा | यह स्पष्ट किया जाता है विद्यालय द्वारा पूर्व में कई बार समय सीमा बढाई गयी है परन्तु अब विद्यालय आगे समय सीमा बढ़ाने में पूरी तरह से असमर्थ है अतः विद्यालय सभी अभिभावकों से फिर से निवेदन करता है विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों के इस विषम परिस्थिति में अभिभावकों के प्रति इस कर्तव्यनिष्ठ कार्य का सम्मान करते हुए विद्यालय के कार्य-काज को सुचारू बनाये रखने में पूर्ण सहयोग करें | विद्यालय सदा अपने अभिभावकों का सम्मान करता है | 10-03-2022